100 कुंडीय श्री गणेश लक्ष्मी महायज्ञ की तैयारी और कलश यात्रा को लेकर आज होगी बैठक आयोजित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ, स्वामी करपात्री फाउंडेशन एवं हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में मेवाड़ की पावन धरा पर दूसरी बार धर्म नगरी भीलवाड़ा में बाल ब्रह्मचारी त्रयम्बकेश्वर जी महाराज के सानिध्य में होने वाले 100 कुंडीय श्री गणेश लक्ष्मी महायज्ञ को लेकर भव्य यज्ञशाला तैयार की जा रही है। दूसरी ओर काशी के विद्वान पंडितों द्वारा होने वाले इस यज्ञ से पूर्व माताओं बहनों की कलश यात्रा 13 सितम्बर को निकाली जाएगी। इसके लिए महत्वपूर्ण बैठक 4 सितंबर शनिवार शाम 5:00 बजे हरिशेवा उदासीन सनातन मंदिर में होगी। बैठक में कलश यात्रा व यज्ञ में आमंत्रण देने के लिए पीले चावल देने की परंपरा निभाने पर चर्चा की जाएगी। कलश यात्रा संयोजक गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि पेंच के बालाजी मंदिर से निकलने वाली इस कलश यात्रा में महिलाओं केसरिया वस्त्र पहन कर सिर पर कलश धारण करते हुए चलेगी शोभायात्रा में हाथी व घोड़े भी शामिल होंगे। कलश यात्रा में कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।