चरण पहाडी पहुँची पंचकोशी यात्रा, धार्मिक भजनों व राधे राधे के जयघोष पर झूमे श्रद्धालु
कामां (भरतपुर, राजस्थान/हरिओम मीणा) रास रासेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली ब्रज के बारह वनो में श्रेष्ठ पंचम वन आदि वृंदावन कामवन की पंचकोसी परिक्रमा ने शुक्रवार को तीसरे दिन प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चरण पहाड़ी पर पहुंचकर पड़ाव डाला|
पंचकोसी यात्रा के मुख्य व्यवस्थापक विष्णु कौशिक ने बताया कि इस बार कोरोना गाइडलाइन के साए में आयोजित हो रही पंचकोसी परिक्रमा में कोरोना गाईड लाईन का पूर्णतया पालन किया जा रहा है तीसरे दिन यात्रा मंदिर श्रीराधा वल्लभ जी से प्रारंभ होकर चील महलों के नीचे स्थित मंदिर भैरवनाथ लंका जसोदा सेतुबंध रामेश्वर होती हुई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चरण पहाड़ी पहुंची जहॉ यात्रा पंडा पंडित मौनू कौशिक द्वारा कामा कस्बे में स्थित परिक्रमा के रास्ते में आने वाले तीर्थ स्थलों के धार्मिक माहत्म्य का वर्णन सुनाया गया भैरवनाथ मंदिर से रवाना होकर यात्रा के चरण पहाडी मंदिर पहुंचने से पूर्व रास्ते श्रद्धालुओं ने भजनों व राधे राध के जयघोष की धुन पर जमकर नृत्य किया परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं ने चरण पहाडी पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी की धुन से पिघले पर्वत व पत्थर की शिला पर उत्कीर्ण भगवान श्री कृष्ण के चरण चिन्हो के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया|