नगर परिषद आमचुनाव को लेकर जोरदार मुकाबले के साथ प्रत्याशी मैदान मे
राजसमंद (राजस्थान/ रंजिता सुथार) राजसमंद नगर परिषद आमचुनाव-2021 मे वार्ड संख्या 15 मे मुकाबला मजेदार है।इस वार्ड मे कांग्रेस और भाजपा के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी मैदान मे है। लेकिन यह मुकाबला एक ही परिवार के सदस्यों के बीच होने से रोचक बन गया है।यहां भाजपा के पुराने कार्यकर्ता गिर्राज कुमावत को दरकिनारकर नये हिम्मत कुमावत को टिकिट दिया गया है।जिससे गिर्राज ने निर्दलीय नामांकन भर दिया है। दोनों आपस मे मामा-बुआ के भाई है। वहीं कांग्रेस से देवेन्द्र कुमावत को टिकिट मिला है जो हिम्मत का रिश्ते मे भतीजा है।लेकिन देवेन्द्र का मानना है कि बोर्ड कांग्रेस का बनने के आसार है।जबकि बाकी दोनों प्रत्याशी भाजपा कार्यकर्ता होने से आपस मे कट जायेगे और फायदा उन्हे मिलेगा।जबकि गिर्राज का मानना है कि पूर्व विधायक स्व किरण माहेश्वरी के भरोसे का कार्यकर्ता होने से जनता का पूरा समर्थन उनके साथ है वे यह सीट जीतकर भाजपा की झोली मे डालेंगे।वहीं हिम्मत कुमावत भाजपा प्रत्याशी है और आरएसएस कार्यकर्ता होने के कारण जीत को लेकर आश्वास्त है और किसी बडे पद का सपना संजोकर बैठे है।वहीं वार्ड के कुछ रिश्तेदारों के परिवार एक ही परिवार के तीनों सदस्य होने से असमंजस की स्थिती मे है कि किसे वोट दिया जाये और किसे नही।तीनों प्रत्याशी मतदाताओं और विपक्षी प्रत्याशी जो नजदीकी रिश्तेदार है उनके घर जाकर उन्हे मनाने के अलावा हाथ जोडने,पैर छूने और प्रतिदिन तीन बार समर्थन की मांग कर अपनी जीत के लिये पूरा जोर लगा रहे है।चुनाव परिणाम कुछ भी हो लेकिन फिलहाल प्रचार का कार्य रोचक हो रहा है।