26 जनवरी को खेडली मे आयोजित दिव्यांगों के विशेष शिविर में होगी निशुल्क जांच व उपकरण वितरण कार्यक्रम
खेडली (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) कस्बे मे दिव्यांगों के लिए नवकार वाटिका में 26 जनवरी को निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिव्यांगजन के लिए जरूरी जांच व उपकरणों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं और तैयारिया गर ली गयी है। कार्यक्रम प्रभारी पवन जैन ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं नवकार वाटिका खेड़ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उक्त शिविर में दिव्यांगों की जरूरी मेडिकल जांच चिकित्सकों द्वारा की जाएगी
जिसको लेकर तैयारियां कर ली गयी है वही उन्होने.बताया कि शिविर के दौरान चयनित लोगों के ऑपरेशन उदयपुर में निशुल्क होंगे। इस दौरान चयनित दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग आदि का वितरण किया जाएगा। इस दौरान कस्बे पेपर मिल नवकार वाटिका में शिविर का आयोजन 26 जनवरी को सुबह 10 बजे किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि विधायक बाबूलाल बैरवा, अध्यक्षता पूर्व चैयरमैन सत्यव्रत आर्य एवं विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल होंगे।