कलयुगी पुत्र ने पिता की बन्दूक के बट से पीट पीट कर की हत्या
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना तहसील के गावं पालीडांग में बीति रात्रि को एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की टोपीदार बन्दूक के बट से पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बयाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जिसका शनिवार को परिजनो की मौजूदगी में पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक घूमतू समुदाय का जगदीश बरर्गी (50) साल पुत्र अमरसिहं निवासी बंगसपुरा है। जो गांव पालीडांग में एक जने के खेतो पर काम करता था और वहां अपने परिवार के डेरे डाल रखे थे। मृतक की पत्नी वरफी ने बताया उसके पति जगदीश व पुत्र वादाम के बीच पैसो की लेनदेन को लेकर बीति रात्रि को आपस में झगडा हो गया। और तैश में आकर वादाम ने टोपीदार बन्दूक के बट से अपने पिता जगदीश की पीट पीट कर हत्या कर दी। इस प्रकार एक बार फिर से खून के रिश्तो को तार तार करने वाली यह बारदात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी है। इस मामले में मृतक के भाई हाकिमसिहं बरगी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुऐ बताया है कि उसके पास बीति रात्रि को भतीजे राजू का फोन आया कि उसके पिता व भाई वादाम में झगडा हो रहा है। झगडे की सूचना पर वह अपनी बाइक लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां भतीजा वादाम अपने पिता को बन्दूक के बट से मारता मिला। जब उसकी मां ने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी बन्दूक के बट से पीटा। उसके भाई जगदीश ने मौके पर ही दम तोड दिया। और आरोपी वादाम उसकी बाइक को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।