साप्ताहिक लाॅकडाउन के पहले दिन बयाना में बन्द रहे बाजार, बाजारो में छाया सन्नाटा
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना महामारी के दूसरे दौर में बढते प्रकोप व एक बार फिर से मरीजो की संख्या बढने पर सरकार की ओर से प्रदेश भर में जारी किये गये वीकएण्ड लाॅकडाउन के पहले दिन शनिवार को बयाना में इसका प्रभावी असर देखा गया। और कस्बे के बाजारो सहित गली मौहल्लो व कालौनीयो में भी सन्नाटा पसरा देखा गया। हालांकि मैडीकल दूध सब्जी व किराना जैसी आवश्यक सामिग्रीयो की दुकानो को खोलने की छूट दी गई थी। फिर भी इन धन्धो से जुडे कई लोगो ने अपने कारोबार बन्द रखे। उनका कहना था कि मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस एवं कोरोना गाइड लाइन की पालना करके तथा भीड से और आपसी सम्र्पको से बचकर ही कोरोना की चैन को ब्रेक किया जा सकता है। तभी कोरोना हार सकेगा। शनिवार को पुलिस व प्रशासन की ओर से भी विशेष चैकसी बरती गई और कई बार बाजारो में गश्त भी की गई। वीकएण्ड लाॅकडाउन के चलते इस दिन खुली सब्जी मण्डी, बस स्टैण्ड व रेल्वे स्टेशन जैसे स्थानो पर भी सन्नाटा पसरा रहा। यही हाल गांवो में भी देखा गया। राज्य सरकार के निर्देशो के बाद शुक्रबार सांय 5 बजे ही कस्बे के सभी बाजार व अन्य प्रतिष्ठान बन्द करवा दिये गये थे। बयाना उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य के अनुसार रविवार को भी सभी बाजार व अन्य प्रतिष्ठान दिन भर बन्द रहेगे। जो सोमवार को ही खुल सकेगे। उन्होने बताया कि अब मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेस और कोरोना गाइड लाइन व नो मास्क नो एन्ट्री की पालना नही करने वाले लोगो व प्रतिष्ठानो के विरूद्व सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी। उन्होने लोगो से कोरोना नियत्रंण में सहयोग करने की अपील की है। इधर गत बर्ष के अनुभवो को देखते हुऐ कस्बे में सक्रिय कई लोगो ने मौके पर का फायदा उठाने के प्रयास में आवश्यक उपयोगी वस्तुओ व चुररी गुटखा एवं तम्बाकू उत्पादो व बीडी सिगरेट आदि का स्टाॅक जमा करना और बढी हुई रेटो पर बेचना शुरू कर दिया है।