बन्द रहे बहरोड़ कस्बे के सभी बाजार
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) राजस्थान सरकार द्वारा घोषित कर्फ्यू के चलते कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए लगाए लॉकडाउन में आज बाजार पूर्णतया बंद रहे। आपको बता दें कि राज्य सरकार के आदेश पर प्रशासन ने पहले ही लॉकडाउन लगाने को लेकर दुकानदारों व आम लोगों को चेता दिया था और कस्बे के व्यापारियों और गणमाण्य लोगों से बैठक कर बाजार बंद करने की अपील की थी जिसके चलते बहरोड़ कस्बे सहित आस-पास के मुख्य बाजार पूर्णतया बन्द रहे। लोग भी घरों में बन्द रहे। बाजारों के बंद होने से सड़कें सुनसान नजर आई। कोई एक दो वाहन दोड़ते और पैदल राहगीर ही सड़कों पर देखे गये। हांलाकि पुलिस प्रशासन भी पूरी तरहं से सतर्क नजर आया।