सुहागरात पर ही 5 माह की प्रेग्नेंट निकली नई नवेली दुल्हन , फिर पति ने किया ये काम
मेरठ / उत्तर प्रदेश / शशि जायसवाल
मेरठ :- यूपी के मेरठ जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई, जब शादी के महज दो दिन बाद उसकी पत्नी पांच माह की जुड़वा बच्चों की गर्भवती निकली
इस खबर से परिवार में सनसनी फैल गई वहीं पति पुलिस के पास पहुंच गया ओर लिखित शिकायत कर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की
मामला खरखौदा थाना क्षेत्र के पीपलीखेड़ा गांव का है. यहां रहने वाले युवक की शादी 25 दिसंबर को मेरठ के जाकिर कॉलोनी की रहने वाली युवती के साथ हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहागरात वाली रात ही नवविवाहिता ने अपने पति से कहा कि उसके पेट में दर्द है. पति ने जब इस बारे में अपनी मां को बताया, तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद नवविवाहिता को हॉस्पिटल ले जाया गया
पति ने लगाए ये आरोप
पीड़ित ने अल्ट्रासाउंड और चिकित्सक की रिपोर्ट के साथ एसएसपी के यहां पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उसका कहना था कि जब उसने ससुरालियों से शिकायत की तो वे उसे ही धमकी देने लगे. सीओ किठौर चंद्रकांत मीणा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. युवक पक्ष ने आरोप लगाया कि दुल्हन के परिजनों ने पहले धोखाधड़ी करके निकाह कराया और अब 10 लाख रुपये तलाक के लिए मांग रहे हैं
पेट मे पल रहे थे जुड़वा बच्चे
लेकिन जब पति को शक हुआ तो उसने ये बात अपनी मां को बताई. जिसके बाद पत्नी (नवविवाहिता) को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखने के बाद पति और उसके घरवालों के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में शख्स की पत्नी 5 माह की प्रेग्नेंट निकली और पता चला कि उसके पेट मे जुड़वा बच्चे पल रहे हैं. हालांकि, पत्नी के घरवाले इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं और इस मामले में पुलिस अधिकारियो ने जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही है