अलवर-मथुरा रेलखंड पर दौड़ेगी एक जोड़ी नई इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन, गोविन्दगढ़ में होगा 2 मिनट का ठहराव
गोविन्दगढ़ (अलवर/राजस्थान) रेलवे प्रशासन द्वारा लम्बी मांग को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु एक जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का 01 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक संचालन किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा। इसके साथ ही मथुरा का अलवर,गोविन्दगढ़ के साथ तथा अलवर का गोविन्दगढ़,मथुरा के साथ सम्पर्क भी बन जाएगा।
मथुरा-अलवर-मथुरा कोविड़-19 स्पेशल रेलसेवा का गोवर्धन,डीग, ब्रजनगर, गोविन्दगढ़, रामगढ़ स्टेशन होगा पर 02-02 मिनट का ठहराव :- उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 01091 मथुरा-अलवर इंटरसिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन दिनांक 01.01.2021 से प्रारंभ किया जाएगा जो मथुरा से प्रात: 5:20 पर प्रस्थान कर गोविन्दगढ़ स्टेशन पर प्रातः6:39 बजे आएगी एवं 2 मिनट के ठहराव के बाद प्रात:6:41 पर अलवर की ओर प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 01092, अलवर-मथुरा इंटरसिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.01.2021 से अलवर से सुबह 8:40 पर मथुरा की ओर रवानगी लेते हुए गोविन्दगढ़ स्टेशन पर 9.19 बजे आगमन एवं 09.21 बजे प्रस्थान करेगी।
कस्बेवासियों ने नई ट्रेन की घोषणा होने पर अत्यधिक हर्ष व उल्लास प्रकट किया एवं आगरा मंडल के सभी अधिकारियों तथा अलवर सांसद को धन्यवाद देते हुए आपस में मिठाइयां भी बाटी। इस मौके पर गोपाला सोनी, नवल सैनी, जतिन, सुनील पंडित, महेंद्र, रिछपाल समेत रेल विकास समिति गोविन्दगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।