कठूमर के वार्ड 17 की महिलाओं ने पानी की समस्याओं काे लेकर एसडीएम काे साैपा ज्ञापन
पीएचईडी कार्यालय पर जैन समाज महिला अध्यक्ष इन्द्रा जैन के नेतृत्व मे महिलाओं ने तालाबंदी कर नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन
अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन
कठूमर । कठूमर के वार्ड सं. 17 की महिलाओं ने जैन समाज महिला अध्यक्ष इन्द्रा जैन के नेतृत्व मे पानी काे लेकर एसडीएम अनिल सिंघल काे ज्ञापन साैपा और जलदाय कार्यालय पर तालाबंदी कर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया ! ज्ञापन मे बताया की कस्बा कठूमर मे बार्ड सं. 17 खेडली राेड के पूर्वी दिशा मे स्थित काॅलाेनियाे मे पीने के पानी के लिए समर्सिवल लगी हुई है। लेकिन जमीन मे पानी 200फुट तक सूख जाने की बजह से समर्सिवल नकारा साबित हाे गए है। जिससे पीने के पानी समस्या उत्पन्न हाे गई है। वही ज्ञापन मे बताया की पीने के पानी की काेई व्यवस्था नही हाेने से हमारा जीवन अस्त व्यस्त हाे गया है। और जीना दूर्भर हाे गया है। उक्त समस्या विगत दाे साल से चली आ रही है। इस दाैरान महिलाओं ने जलदाय कार्यालय पर तालाबंदी कर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
एसडीएम अनिल सिंघल ने बताया की एईएन पीएचडी बुलाकर सम्पूर्ण चर्चा कर निराकरण किया जायेगा और पानी सही ढंग से डिस्टीव्यूसन कराया जायेगा। वही,कनिष्क अभियंता राकेश बैरबा ने बताया की समूचे कठूमर कस्बे का प्राेपाेजल बनाकर भेज गया। एक ट्यूबवैल प्राेपाेजल स्कीम तहत भेज दिया। जल्द पानी की समस्या का निराकरण कर दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालाे मे पूनम जैन,अनुष्का साेनी,भारती खण्डेलवाल,ललिता मंजू,सीमा सिधल,अनिता बसंल,जैन समाज अध्यक्ष मुकेश जैन, आशाराम बंसल सहित अनेक महिला पुरूष माैजूद रहे