दो दिनो से लवारिस घूम रही महिलाओं को बेटे व परिवार से मिलाया
नाथद्वारा (राजसमंद/राजस्थान) बस स्टैण्ड पर पिछले दो दिनों से लावारिस की तरह रह रही एक महिला को नाथद्वारा पुलिस ने सजगता दिखाते हुए उसे उसके बेटे और परिवार से फिर से मिला दिया। नाथद्वारा थाने पर तैनात एएसआई मनीषसिंह ने बताया कि गश्त के दौरान इसे सर्दी से ठिठुरते देख इससे पूछताछ की तो इसने अपना नाम भावना माली बताया जो नाथद्वारा की रहने वाली है और उसका ससुराल कांकरोली थानाक्षैत्र के सोनियाणा गांव मे है। लेकिन इसका पति इससे मारपीट करता था और लगातार प्रताडित कर रहा था। उससे परेशान होकर डेढ साल पहले यह अपने घर से निकल गयी और नाथद्वारा अपने पीहर मे बेटे को छोडकर गुजरात के वापी चली गयी। उसके बाद वहां ये लाक डाउन मे फंस गयी। अब जब इसे अपने बेटे की याद सताने लगी तो यह वापिस आयी। लेकिन इसे पति के परेशान करने का डर था। जिस कारण यह नाथद्वार की रुक गयी। पुलिस ने पतारसी की तो कांकरोली थाने पर भावना का गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। पुलिस ने कांकरोली पुलिस को सूचना दी और इसे इसके पुत्र सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया। डेढ साल बाद अपने छह वर्षीय पुत्र से मिलकर भावना का चेहरा खिल उठा। कांकरोली पुलिस इसके पति से समझाईशकर इसे फिर से घर भेजने के प्रयास मे जुटी है।
रिपोर्ट- रंजिता सुथार