डोली गांव से एक व्यक्ति का हुआ अपहरण, मांगी गई 200000 रूपये की फिरौती, मामला दर्ज
मामला दर्ज कराने के दौरान अपहरणकर्ताओं ने दूसरी बार थाना परिसर में अपहृत व्यक्ति के बेटे को फोन कर फिर से की फिरौती की मांग
रामगढ़ थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को किया सुरक्षित बरामद
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भरद्वाज) रामगढ़ थाना अंतर्गत दोहली गांव के रविंदर पुत्र राम नारायण जाटव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया कि आज प्रातः उसके पिता रामनारायण जाटव शौच करने के लिए गए तो कुछ समय बाद एक अज्ञात नंबर 88XXXXXXX47 से फोन आया जिसमें मेरे पिताजी ने रोते हुए मेरे से बात की और कहा कि कुछ लोगों ने मेरा अपहरण कर लिया है और मेरे साथ मारपीट करते हुए पता नहीं कहां ले जा रहे हैं। यह लोग कह रहे हैं कि ₹200000 अपने गांव में बनिया की दुकान पर रख देना हम वहां से ले जाएंगे 3 दिन तक तो हम कुछ नहीं कहेंगे नहीं तो 3 दिन बाद नहीं छोडेंगे ऐसा रविंद्र के पिता रामनारायण ने हपहर्णकर्ता के फोन से अपने बेटे को बताया।
रविंद्र जाटव द्वारा इस मामले की रिपोर्ट रामगढ़ थाने में दर्ज करा दी गई है पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर ट्रेस कर जांच शुरू कर दी गई है इधर जांच के दौरान ही रविंद्र जब थाने में मौजूद था तो उस समय दूसरी बार उसी अज्ञात नंबर से पिता का फिर से अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती मांगने का फोन आया और चेतावनी दी कि 3 दिन तक हम कुछ नहीं कहेंगे उसके बाद नहीं छोड़ेंगे।
इधर इस मामले में सैकड़ों की संख्या में दोहली गांव के ग्रामीणों सहित अलवर शहर से दलित समाज के नेतागण रामगढ़ थाने पर पहुंच रहे हैं और पुलिस प्रशासन से अपहरणकर्ताओं के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र अति शीघ्र अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर रामनारायण को मुक्त नहीं कराया तो दलित समाज द्वारा रामगढ़ थाने का घेराव किया जाएगा।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए रामगढ़ थाना पुलिस अधिकारी रामनिवास मीणा ,डीएसपी कमल मीणा और मैंने स्वयं रामगढ़ मैं आकर ग्रामीणों से और अपहर्ता के परिजनों से बात की और साइबर सेल की मदद से अपहर्ता को सही सलामत सुरक्षित बरामद कर लिया है ,इसकी मेडिकल जांच भी कराई गई है, कहीं कोई चोट वगैरा के निशान नहीं है। इस मामले में कौन-कौन शामिल है और किस व्यक्ति के फोन से फोन किया गया था या करवाया गया है इस बारे में अभी अनुसंधान जारी है