विकलांग पीड़िता के लिए विधायक ने कराई शौचालय की व्यवस्था
कामां (भरतपुर,राजस्थान) गांव टहर गत दिनों पूर्व एक गरीव रिक्शा चालक राधचरन की असामयिक मृत्यु हो गयी थी जिसके लिए समाजसेवी स्थानीय व्याख्याता भूपेंद्र सिंह मीणा द्वारा सहायता मिशन चलाया गया था जिसके लिए सामाजिक संगठनों, सरकारी मुलाजिमों, प्रसासन व आम जन से मदद की अपील की गई थी।रिक्सा चालक की मृत्यु का समाचार जब नदबई विधायक जोगिंदर अवाना को मिला तो वे स्वयं गांव में आऐ तथा न केवल इक्कीस हजार रुपये की नगद सहायता की बल्कि समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का विस्वास दिलाया, इसी कड़ी में आज उनके निर्देश पर सेवर बीड़ीओ डॉ देवेन्द्र फौजदार मृतक की पत्नी पीड़िता ललिता देवी के घर पहुचे व शौचालय निर्माण के लिए बारह हजार रुपये नगद दिऐ व पालनहार सहित सभी योजनाओं को जल्द चालू करने के लिए समस्त फॉर्मेलिटी मौके पर ही पूरी की गयी। इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी पड़ोसी ग्राम झारोली (सचिव ग्राम पंचायत खेमरा भरतपुर) राजेन्द्र सिंह गुर्जर, ललुआराम ठाकुर,जगदीश तंवर, रवि महावीर जाटव, कान्हा, बहादुर सहित कइ ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने विधायक की सह्रदयता पर आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी मिशन के संचालक स्थानीय निवासी व्याख्याता भूपेन्द्र सिंह मीणा ने दी।
- रिपोर्ट- हरिओम मीणा