तीन माह पूर्व हुई विवाहिता की मौत, दहेज हत्या व सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ थाने में तीन माह पूर्व हुई विवाहिता की मौत,विवाहिता के पिता ने दहेज हत्या व सबूत नष्ट करने का कराया मामला दर्ज।
इस पर कार्रवाई करते हुए रामगढ पुलिस द्वारा जिला कलेक्टर के आदेश पर डीएसपी ओमप्रकाश मीणा,एसडीएम कैलाश शर्मा की मौजूदगी में मृतका का शव निकला मेडिकल जूरिस्ट से मौके पर ही मृतका का शव निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया। मिसकीनी (22) पुत्री अलीमोहम्मद निवासी कोट थाना मंडावर जिला दौसा की 21 मार्च 2021की मौत हुई थी। मृतका के पिता ने बेटी को जहर देकर मारने के आरोप लगाते हुए रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया।मृतका की शादी 15/06/19 को साबिर पुत्र महबूबा निवासी मांदला कला के साथ हुई थी। मृतका की एक लडकी पैदा हुई है जो कि पिता के घर पर है।
मृतका के भाई मुनावर ने बताया कि मेरी बहन के ससुराल वाले बार बार दहेज की मांग करते और मेरी बहन को परेशान एवं मारपीट करते रहते थे। कोर्ट इस्तगासा पर कार्यवाही करते हुए आज पुलिस द्वारा मैडीकल जुरीस्ट से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
डीएसपी ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि मिसकीना के पिता अलीमौहम्मद ने रामगढ थाने में दहेज हत्या और सबूत नष्ट कर शव को दफनाने का मामला दर्ज कराया था। इस पर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार शव को कब्र से निकलवा एसडीएम कैलाश शर्मा की मौजूदगी में मैडीकल जुरस्ट से पोस्टमार्टम कराया गया है ।
- रिपोर्ट- योगेश चंद