जहाजपुर मे 63 जगहों पर 18+ के युवाओं का हुआ कोविड वैक्सीनेशन
जहाजपुर (भीलवाड़ा/ राजस्थान) कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए युवाओं में काफी जागरूकता देखी गई टारगेट से ऊपर उठते हुए 63 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 7349 जनों के वैक्सीन लगा। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीपी गोयल ने बताया कि आज 18 साल से ऊपर के लोगों का कुल सात हजार का टीकाकरण का लक्ष्य जिला आरसीएचओ डॉ संजीव शर्मा द्वारा दिया गया था। कार्यालय के डॉ हरीश यादव ने सभी चिकित्साधिकारीयों के साथ प्लानिंग की जिसके अनुरूप लक्ष्य से ऊपर आज कुल 7349 लोगों का टीकाकरण हुआ। ब्लॉक में वायल की 11 वीं डोज का इस्तेमाल करके वेस्टेज को जीरो किया और लक्ष्य से उपर उठकर 7349 लोगों का टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण के दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने केंद्र निरीक्षण किया। जहाजपुर टीकाकरण केंद्र में 1178, पंडेर 778, खजूरी 731, लुहारी 291, इटुन्दा 307, शक्करगढ़ 981, पीपलूँद 351, रोपा 992, सरसिया 626, अमरवासी 621, आमल्दा 493 जनों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण अभियान में अहम भूमिका निभाते हुए ब्लॉक कार्यालय के खेमराज मीना और महावीर जाट ने वैक्सीनैशन ट्रांसपोर्ट व रिपोर्ट का कार्य देखा। ब्लॉक के सभी सीएचसी और पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर 63 जगह टीकाकरण प्लान किया गया था।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा