माँ भारती के वीर शहीदों को नमन कार्यक्रम हुआ आयोजित
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला में कस्बे के पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद स्मारक पर मुख्य अतिथि एसडीएम हेमंत कुमार अध्यक्ष निरंजन लाल टक़सालिया ,सीओ आशीष प्रजापत एव कैप्टन बच्चू सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर अमर वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
एसडीएम हेमंत कुमार ने कहा की लाखों वीर सपूतों के बलिदान से हमें यह आजादी मिली है हमारा दायित्व है कि हम आजादी पर जान लुटाने वाले ऐसे वीर सपूतों को हमेशा याद रखें। पॉलिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया ने कहा कि आज माइंस 30 डिग्री तापमान में लेह लद्दाख में सेना के वीर जवान देश की सरहदों की रक्षा में डटे हुए हैं तभी हम लोग खुली आजादी में सांस ले पा रहे हैं हमारा दायित्व है कि हम सैनिकों के परिवारों का सम्मान करें और उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहें।
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि प्रकाश चंद पाराशर ने " आंख उठाए मेरे देश पर गलती है नादान की, वीर शहीदों की भूमि है मेरे हिंदुस्तान की" मनोज मनु पाराशर ने सौ-सौ नमन करू, सुनील पाराशर सरल ने "शहीदों की शहादत को न हरगिज भूल पाएंगे तथा संचालन कर रहे व्यंग्यकार सोहनलाल शर्मा प्रेम ने बड़े गर्व से कहता हूं मैं हिंदुस्तानी हूं।" गीत पढ़कर देशभक्ति का वातावरण सुरमयी कर दिया। इनके अतिरिक्त कुमारी सौम्या खंडेलवाल, कुमारी कुमकुम, कुमारी चेतना और कुमारी सोनिया ने भी कविता- पाठ किया। इस अवसर पर तहसीलदार अशोक साह अधिशासी अधिकारी सुनील दत्त चतुर्वेदी जिला परिषद सदस्य सुबरन सिंह, मान सिंह यादव , चंद्रभान शर्मा, कैप्टन मानसिंह, डॉ अनुपम शर्मा, महेंद्र सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा उपाध्याय, श्रीमती बीना मुदगल, हवलदार राजवीर सिह सूबेदार मेजर रमेश चंद शर्मा, हवलदार राजेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर नरेंद्र दुबे, कैप्टन शिव सिंह, तथा पूर्व सैनिक संघ के तहसील अध्यक्ष कैप्टन अशोक कुमार उपस्थित थे, संचालन कवि सोहनलाल शर्मा "प्रेम" ने किया।
फोटो ड़ीग में शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम मोजूद अतिथि