पंचायत समिति सभागार में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, जैसा काम वैसा दाम के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
रामगढ़ (अलवर/राजस्थान) राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज व ग्रामीण विकास प्रभारी नियुक्त किए गए आईएएस राजेंद्र विजय द्वारा मंगलवार को रामगढ़ पंचायत समिति का निरीक्षण किया गया। विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा ने बताया कि राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा आईएएस राजेंद्र विजय को पंचायती राज व ग्रामीण विकास का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी राजेंद्र विजय द्वारा मंगलवार को रामगढ़ पंचायत समिति मैं चल रहे नरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया एवं कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन भी हुआ। मंगलवार को शाम करीब 5:00 बजे सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी सर्वप्रथम रामगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नगला बंजीर का मैं पहुंचे जहां पर उन्होंने नरेगा योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। जिसके पश्चात ग्राम बगड़ राजपूत सहित अन्य ग्रामीणों व पंचायतों में होते हुए अधिकारी रामगढ़ पंचायत समिति पहुंचे जहां पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारी द्वारा विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक में रामगढ़ पंचायत समिति में चल रहे नरेगा कार्य सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई अधिकारी द्वारा विकास अधिकारी को जैसा काम वैसा दाम स्लोगन के प्रति निर्देश दिए गए एवं जिन मजदूरों के 100 दिन पूरे नहीं हुए उन्हें काम देने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी कार्य हो रहे हैं उनकी गुणवत्ता बढ़ाने सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।