किसान विरोधी बिल के विरोध में सहकारिता मंत्री व कठूमर विधायक ने किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित
कठुमर (अलवर/राजस्थान) केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल पास किए जाने के विरोध में तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को लेकर आज मंगलवार को खेरली में सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा ने किसानों को व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार को काले कानून वापस लेने होंगे कठूमर विधायक व कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री परसादी लाल मीणा का जोरदार स्वागत किया गया कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा की मांग पर कठूमर क्षेत्र में रीको इंडस्ट्रीज की मांग की जिस पर सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा ने जल्द से जल्द खोलने का आश्वासन दिया। किसानों की मांग पर कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने किसानों को थ्री फेस बिजली व पानी रात में देने के बजाय दिन में देने की घोषणा की दो घोषणाओं के साथ कठूमर क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल रहा इस दौरान विधायक सुपुत्र अमिताभ बैरवा, नगर पालिका खेड़ली मनोनीत पार्षद वीरू बैरवा, पूर्व जिला पार्षद रूप सिंह यादव, ब्लॉक प्रभारी सादिक खा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कठूमर अध्यक्ष शिब्बो राम गुर्जर व ब्लाँक कांग्रेस कमेटी खेडली अध्यक्ष कैलाश मीणा,हाजी अनवर साजिद खा, श्यामलाल शर्मा,नगरपालिका खेडली के पूर्व चेयरमैन सत्यव्रत आर्य, वार्ड नंबर 30 पार्षद से प्रबल दावेदार प्रत्याशी प्रहलाद जाटव बसेठ, युवा नेता धर्मपाल नंगली, विजेंद्र सिंह मीणा बसेट, ललित बैरवा, पिकू शर्मा ,सुभाष पसारी, संतोष कैरव बसेठ, भूपेश, अजयकुमार जाटव, संतोष जाटव, भगवानसिहँ, बाबूलाल कन्डैक्टर, घनश्याम शर्मा, राधेश्याम भोजपुरिया, झब्बूराम जनूथरिया, सहित हजारों की संख्या में किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे!
रिपोर्ट- दिनेश लेखी