प्रभारी मंत्री जोशी का कारोई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार
सरपंच टेलर ने विकास कार्यो हेतु जोशी के समक्ष रखी तीन मांगे
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजस्थान सरकार के जलदाय विभाग के मंत्री और भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री महेश जौशी का ज्योतिष नगरी कारोई में सरपंच टेलर की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किया।
कांग्रेस इकाई अध्यक्ष उमा शंकर तिवारी ने बताया कि सोमवार को जिला प्रभारी मंत्री महेश जौशी भीलवाड़ा सर्किट हाउस से गलोदिया में पेयजल जलमिशन योजना के तहत बनी पानी की टँकी का उद्धघाटन करने पहुँचे। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायिका गायत्री देवी त्रिवेदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, टोनु व मौनु त्रिवेदी, चेतन डिडवानिय भी उनके साथ में थे।
तिवारी ने बताया कि गलोदिया पहुँचने से पहले कारोई उपतहसील तिराहे पर कारोई सरपंच भगवती लाल टेलर की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री जौशी का बड़े ही गर्मजोशी के साथ मेवाड़ी पगड़ी व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
इकाई अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि इस दौरान सरपंच टेलर ने कारोई में विकास कार्यों के तहत अपनी तीन मांगो को लेकर एक प्रार्थना पत्र भी ज्ञापन स्वरूप प्रभारी मंत्री जौशी को सौपा। जिसमें बताया कि वर्तमान में कारोई में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाए। दूसरा औद्योगिक परीक्षण संस्थान कॉलेज खोला जाए व तीसरा उपतहसील तिराहे से कारोई बस स्टैंड होकर पेट्रोलपम्प तक गौरव पथ का निर्माण करवाये जाने की मांग की ।
जौशी के स्वागत सत्कार के दौरान सरपंच टेलर के साथ उपसरपंच प्रकाश कुमावत, भूतपूर्व सरपंच रघुराम सिंह राणा, रामचन्द्र सुवालका, भावेश त्रिपाठी, बालकिशन जौशी, चांदमल बैरवा, विनोद कुमार वैष्णव, पवन कुमार सुवालका, अनिरुद्ध सिंह, जमना लाल कुमावत, मथुरालाल कुमावत, रतनलाल बुलीवाल, प्रहलाद छिपा, दिलीप कुमार टेलर, पण्डित योगेश शरण शास्त्री सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्तागण ने मिलकर जिला प्रभारी मंत्री जौशी का स्वागत सत्कार किया।