जिला पुलिस अधीक्षक ने सीएलजी सदस्यो व आमजन से किया संवाद, अभाव अभियोग भी सुने

Feb 13, 2021 - 00:48
 0
जिला पुलिस अधीक्षक ने सीएलजी सदस्यो व आमजन से किया संवाद, अभाव अभियोग भी सुने

बयाना (अलवर,राजस्थान/ राजीव झालानी)  भरतपुर के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रसिहं विश्नोई ने शुक्रबार को बयाना पुलिस कोतवाली में सीएलजी सदस्यो की बैठक में सीएलजी सदस्यो सहित आमजन से भी संवाद कर अभाव अभियोग सुने। पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने बैठक को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि हमे समस्याओ के समाधान के लिऐ शिकवे शिकायतो और निजी स्वार्था के बजाय मिलजुलकर समाधान के प्रयास करने और सबके हितो का ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि अपराध व अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण के लिऐ आमजन के सहयोेग व जागरूक नागरिक की भांति पुलिस और कानून का सहयोग करने की जरूरत है। जिससे अपराध व अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। उन्होने सीएलजी सदस्यो सहित उपस्थिजन को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि अगर पुलिस को सटीक व सच्ची और त्वारित सूचनाऐ पुलिस को मिले तो पुलिस को अपना काम करने में काफी सहुलियत हो सकती है। जिला पुलिस अधीशक विश्नोई ने पुलिस व आमजन के आपसी संवाद व सूचनाओ के आदान प्रदान और सूचना तंत्र को मजबूत करने पर भी बल दिया। इस दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर हम अपने अपने वाहनो को सही तरीके से उपयोग करें और उन्हें निर्धारित स्थान पर रखे तथा वाहन खरीदने की भांति पार्किंग व्यवस्था भी निश्चित कर लें तो यातायात व्यवस्था में काफी सुविधा हो सकती है। इस बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्यो सहित अन्य लोगो ने पुलिस कोतवाली में पुलिस उपनिरीक्षको व सहायक उपनिरीक्षको के रिक्त पदो पर नियुक्तियां पूर्व की भांति होमगार्ड, गश्त चालू कराने, झीलकावाडा व कलसाडा पुलिस चैकी एवं टाउन  चैकी पुलिस पर रिक्त पदो को भरे जाने और कलसाडा व झील चैकी के लिऐ भवन की व्यवस्था कराये जाने व पुलिस कोतवाली के लिऐ एक और वाहन की व्यवस्था कराने एवं क्षेत्र मेब डे पैनामे पर हो रहे अवैध खनन व अवैध परिवहन की रोकथाम के प्रभाव उपाय किये जाने की भी मांग की। बैठक में पुलिस उपाघीक्षक अजय शर्मा , पुलिस कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा, कमल जैन, व्यापार संघ अध्यक्ष कमल आर्य,बृजमोहन गुप्ता एडवोकेट आदि ने कस्बे के ज्वलैर्स शोरूम में हुई चोरी की बारदात व क्रेशर यूनिट में हुई डकैती की बारदात सहित कई संगीन बारदातो का खुलासा किये जाने पर पुलिस का आभार जताया। इस बैठक में बार संघ के पूर्व अध्यक्ष चोबसिहं सूपा,जयप्रकाश गुर्जर, मनोजपटैल एडवोकेट,जगमोहन खटाना, राजेन्द्र दमदमा आदि मौजूद रहे। इस दौरान  जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना गढीबाजना मे भी सीएलजी सदस्यो व ग्रामीणो की बैठक में शामिल होकर ग्रामीणो से संवाद करते हुऐ उनके अभाव अभियोग भी सुने। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................