बालिकाएं शिक्षित होंगी तभी सफल राष्ट्र का हो सकेगा निर्माण: केक काट मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

Jan 24, 2022 - 21:44
 0
बालिकाएं शिक्षित होंगी तभी सफल राष्ट्र का हो सकेगा निर्माण: केक काट मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15वां राष्ट्रीय बालिका दिवस कट्स मानव विकास केंद्र द्वारा संचालित भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना चाइल्डलाइन 1098 भीलवाड़ा द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बंजारा बस्ती, पटेल नगर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया एवं चूंकि यह दिन बालिकाओं के लिए विशेष है, इसीलिए इस विशेष दिवस पर छोटी छोटी बालिकाओं ने केक काटा, व उन्हें बालिका शिक्षा, लिंग भेदभाव, व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। चाइल्डलाइन 1098 काउंसलर निर्मला पुरोहित, टीम सदस्य प्रतिभा अजमेरा, हेमंत सिंह सिसोदिया एवं राजेश कुमार खोईवाल ने बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व के बारे में बताया एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के विषय पर जानकारी दी साथ ही चाइल्डलाइन 1098 के बारे में बताया गया कि अगर कोई भी बच्चा मुसीबत में हो या बच्चे का बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण किया जा रहा हो या किसी बच्चे को सरकारी योजना या चिकित्सीय उपचार की आवश्यकता हो तो चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर कॉल कर सकते है, जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है एवं बच्चे की तुरंत सहायता की जाती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................