एबीवीपी ने किया पौधरोपण व लिया सुरक्षा का जिम्मा
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाडा जिले के स्वरूपगंज में मे पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान ईकाई सचिव किरण कवर ने बताया कि स्वरूपगंज में 11 फलदार व छायादार पोधे लगाये और इनकी देखभाल करने की शपथ ली गई। ,विद्यार्थी परिषद शैक्षिक, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। आज के पर्यावरण व परिस्थिति संकट की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। परिषद द्वारा इसी संकट से समाज को बचाने और पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण महाअभियान का कार्यक्रम तय किया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना से समाज व पूरी दुनिया उबरने का प्रयास कर रही है। अभाविप ने अपने सेवा कार्य व महामारी से बचने हेतु जन जागरण अभियान से एक दायित्ववान संगठन होने का प्रमाण दिया, ,इस दौरान इकाई अध्यक्ष दिनेश शर्मा, दुर्गा शंकर जाट, परमेश जाट, नारायण बैरवा, कैलाश मेघवाल, बादल वर्मा, ज्योति, पिंकी, व रचना राठौड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।