जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय में अचानक लगी आग, कनेक्शन की फाइलो सहित अन्य कागजात जले
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) जलदाय विभाग के खंडीय कार्यालय में स्थित कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में शनिवार की देर शाम अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई ।जिसमें पानी के कनेक्शनों की फाइलों सहित अन्य कागजात जल गए। आग लगने की घटना का पता लगने पर मौके पर मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस के हेड कांस्टेबल नंदराम मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे।
हेड कांस्टेबल नंद राम ने बताया है कि जलदाय विभाग के खंडीय कार्यालय में स्थित कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में रखे कागजातों में शनिवार की देर साँय अचानक आग लग गई थी। जिसे हमारे पहुंचने से पहले मौजूद कर्मचारियों ने बुझा दिया ।
उन्होंने बताया कि आग कैसी लगी है यह जांच का विषय है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ईशु नारंग ने बताया है कि कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में आग संभवतया शार्ट सर्किट से लगी है। जिसमें लगभग 20 फाइले जो पानी के कनेक्शन की थी, के साथ अन्य कागजात जले हैं। आग पर मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया है।