सांसद रंजीता कोली ने सांमई को लिया गोद, तीर्थ स्थल पूंछरी का लौठा का हो सकेगा विकास
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) श्री गिर्राज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग के अंतर्गत आने वाले ड़ीग उप खंड की ग्राम पंचायत सांमई के विश्व प्रसिध्द धर्मिक स्थल पूंछरी का लौठा का अब बेहतर ढंग से विकास हो सकेगा। भरतपुर की सांसद रंजीता कोली ने ग्राम पंचायत सांमई के सरपंच गजाधर शर्मा की पहल पर ग्राम पंचायत सांमई का चयन सांसद आदर्श ग्राम के तहत करने का निर्णय लिया है। सांसद कोली ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर को पत्र लिख कर सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम सांमई का चयन करने की सहमति व्यक्त की है।
गौरतलब है कि गत दिनों ग्राम पंचायत सांमई के सरपंच गजाधर शर्मा ने भाजपा सांसद रंजीता कोली से दिल्ली में उनके आवास पर मिलकर ग्राम सांमई और उसके अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पूंछरी का लोठा एवं राजस्थान सीमा में आने वाले डेढ़ किलो मीटर लंबे परिक्रमा मार्ग के विकास के लिए ग्राम सांमई का चयन सांसद आदर्श गांव योजना के अंतर्गत करने की मांग की थीं। सांमई का सांसद आदर्श गांव योजना में चयन होने के बाद अब लोगो को आशा है गांव सांमई और पूंछरी का लौठा एवं परिक्रमा मार्ग में सड़क,सफाई रोशनी आदि बुनियादी सुविधाओ का विकास हो सकेगा।औऱ प्रति माह लाखो की संख्या में आने वाले परिक्रमार्थीओ को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।