सरपंच संघ की मांग पर ग्रामपंचायत भवन पर पर ताला लगाकर की सांकेतिक हड़ताल
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द) राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत का पीडी खाता खोल ग्राम पंचायत के सभी तरह के खर्चों का बिल कोषाधिकारी के माध्यम से कराने को लेकर ग्राम पंचायतों के पीढ़ी खाते खोले जाने के विरोध में सरपंच संघ की मांग पर ग्राम पंचायत रामगढ़ में आज तालाबंदी कर सरपंच एवं पंचों द्वारा 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल की गई।
रामगढ़ सरपंच पति बलीराम सैनी ने बताया कि रामगढ़ ग्राम पंचायत द्वारा सफाई एवं अन्य कार्यों के लिए ₹600000 का खर्च किया गया जो कि अभी तक सरपंच ने अपनी निजी पॉकेट से खर्च किया है पूर्व में ग्राम पंचायत के अधिकार खत्म कर नगर परिषद सीईओ को हस्तांतरित कर दिए गए थे तब से लेकर आज तक ग्राम पंचायत को विकास के नाम पर ₹1 भी खर्च का बजट नहीं मिला है।
इसलिए अब ग्राम पंचायत द्वारा रामगढ़ में सफाई कार्य भी बंद कर दिए गए हैं जिससे जगह-जगह रामगढ़ में गंदगी फैल रही है। ग्राम पंचायत द्वारा यदि पात्रता की झाड़ू भी लेनी होगी तब भी कोषाधिकारी से राशि की मांग करनी पड़ेगी। जिससे कोषाधिकारी क्षेत्र में भ्रष्टाचार बढ़ जाएगा। सरकार को पीडी खाते बंद कर पूर्व की तरह ग्राम पंचायतों से विकास कार्य कराने होंगे।