मैथना मे ताउ-ते तूफान की बारिश से एक गिरी दीवार,20 बकरियाे की माैत
कठूमर मे तूफान ताऊते का असर,सुबह से ही बरसात,उपखंड प्रशासन मे अलर्ट किया जारी
कठुमर (अलवर, राजस्थान/जीतेन्द्र जैन) कठूमर मे चक्रवाती तूफान ‘ताऊते’ का असर,हवा के साथ सुबह से ही कभी तेज तो कभी हल्की बरसात का दौर जारी रहा। वही उपखण्ड प्रशासन ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जानकारी अनुसार उपखंड प्रशासन द्वारा चक्रवाती तूफान काे लेकर अलर्ट करते हुए कहाॅ की 19 मई रात्रि काे विकराल रूप से चक्रवाती तूफान 'ताऊते' आने की आंशका है। सभी लोग घरों में सतर्क रहे। और पशुओं व बाहनाे काे सुरक्षित स्थान पर रखे। और टिन सेड काे मजबूत करके रखे । उन्हाेने पंचायताे मे थ्री फेस बिजली व पानी की सुविधा दी जा रही है। और सभी टाॅच चार्ज करके रखे। इधर कठूमर मे चक्रवाती तूफान 'ताऊ ते' का असर देखने को मिला। सुबह चार बजे से ही हवा के साथ तेज तो कभी हल्की बरसात का दौर जारी रहा। वही तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत मिली है।मैथना में ताउते चक्रवार्ती तूफान की बरसात से पाटाैड की एक दीवार गिरने से करीब 20 बकरियों की मौत हाे गई सूचना पर सरपंच सुकेश , ग्राम विकास अधिकारी चन्द्रेश गुप्ता, पटवारी नीरज, गिरधारी आईएसए राजवीर मोैके पर पहुचे और मौका मुआयना पर नुकसान का मौका पर्चा बना कर तहसीलदार और एसडीएम को सूचना दी
जानकारी के अनुसार कठूमर क्षेत्र के मैथना मे ताऊते के प्रभाव से कल सुबह से लगातार हो रही बारिश से मैथना में एक दीवार गिरने से नीचे बैठी करीब साठ बकरियो में से बीस बकरीयो की दब कर मौत हो गई।
सरपंच सुकेश गूर्जर ने बताया कि बल्ला पुत्र मदन गूर्जर की करीब साठ भेड और बकरी एक बाडे में बैठी थी कि अचानक ईंटो से बनी सात फुट ऊंची और चालीस फुट लंबी दीवार एवं तीन गह की पाटौर धडधडा कर गिर गई। जिसमें दीवार के नीचे दब कर बीस बकरी मर गई।