कस्बे के बंकट की कोठी के समीप कुएं में गिरने से हुई युवक की मौत
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) कस्बे के बंकट की कोठी स्थित कुएं में बुधवार की देर रात्रि गिर जाने से एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि में एक युवक कुएं में गिर गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली को सूचना दी। इस पर पालिककर्मी जुगनू तम्बोली टीम के साथ व पालिकाध्यक्ष सतीश दुहारिया मौके पर पहुंचे। जहां देर रात्रि जुगनू तम्बोली ने करीब 200 फुट गहरे कुएं में उतरकर युवक को बाहर निकाला। जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार बंकट की कोठी निवासी पंकज सैनी पुत्र लल्लूराम सैनी ने रिर्पोट पेश कर बताया कि उसका छोटा भाई मोनू (28 वर्ष) पुत्र लल्लूराम सैनी उनके पुराने कुएं के कनेक्शन से मंगलवार की देर रात्रि घरेलू व कृषि कार्य के लिए बिजली के तारो को लगा रहा था। उसका अचानक कुएं में पैर फिसलने के कारण करीब 200 फुट गहरे कुएं में गिर गया। जो करीब 15 वर्षो से बंद पड़ा था। जिसमे ग्रामीणों द्वारा कचरा व चूल्हे की राख डालते थे। रिर्पोट में बताया कि कचरे के कारण आग लगी हुई थी। जिसके कारण उसके भाई मोनू की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।