गोविंदगढ़ कस्बे में मजदूरी पर गया युवक घायल अवस्था में बरसाती पानी में मिला, शरीर पर चोट के निशान
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे के 22जुलाई को प्रातः 6 बजे के करीब सैमला रोड स्थित बनखंडी महादेव मंदिर के पास रेलवे लाइन के निकट भरे बरसात के पानी में प्रातः काल घूमने गए लोगों के द्वारा एक व्यक्ति के पडे होने की सूचना पर लोग वहां पहुंचे तो व्यक्ति की पहचान रमेश पुत्र चेतराम गांव सलालपुर हाल निवासी बनखंडी मंदिर के पास गोविंदगढ़ होना पाया जिसकी पीठ एवं हाथ पर गहरी चोट के निशान थे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और व्यक्ति को सीएचसी गोविंदगढ़ 7:00 बजे के करीब पहुंचाया जहां से व्यक्ति को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार देने के बाद अलवर रैफर कर दिया गया और व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए अलवर से जयपुर रेफर कर दिया गया जहां घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है
घायल रमेश के परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है और ईट भट्टे पर ईटों को वाहन में भरने का और उतारने का कार्य करता है जहां से वह रात्रि को लेट कार्य कर कर लौट रहा था और प्रातकाल उन्हें इसकी घायल अवस्था में पानी में पड़ी होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया और जांच प्रारंभ कर दी है