आम आदमी पार्टी की बैठक हुई आयोजित, किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए विभिन्न समस्याओं के उठे मुद्दे
गजसिहपुर (लूणकरणसर, बीकानेर/सूरज गुगलानी) आम आदमी पार्टी की एक बैठक का आयोजन रविवार को सुबह 11 बजे स्थानीय व्यापार मंडल पार्क गजसिंहपुर मे आम आदमी पार्टी के उप जिलाध्यक्ष नितेेश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बडी तदाद मे पहूंचे और बैठक से पूूर्व दिल्ली बॉर्डर पर शहीद हुए किसानों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया इस मौके पर आम आदमी पार्टी के उप जिलाध्यक्ष नितेश शर्मा ने उपस्थित लोगों को आम आदमी पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिल्ली में किए जा रहे जनहित के कार्यों बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा जैसे अच्छे कामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शर्मा ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बैठक में उपस्थित तमाम साथियों से किसान आंदोलन को समर्थन करने की अपील की। व कस्बे की विभिन्न समस्याओं का मुद्दा भी उठाया पार्टी के कार्यकर्ता दर्शन मल्ली ने संबोधन करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार के द्रारा पारित तीन काले कानूनो के विरुद्ध किसान तीन माह के करीब दिल्ली बोर्डर पर बैठे है। और 300 के लगभग शहीद हो चुके है।इतना होने के बाद सरकार चुप्पी सादे हुए है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता श्री करनपुर विधान सभा अध्यक्ष प्रेम कुमार, सदस्य मांगीलाल बिश्नोई दिनेश शर्मा वह बलविंदर सिंह ने संबोधन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपलब्धियां बताते हुए इस पार्टी को ज्वाइन करने का आग्रह किया इस मौके पर अमरजीत सिंह 37 बी बी ,विक्की शर्मा, मामराज, सूरज गुगलानी सरनाम सिंह, राजकुमार दिलबाग सिंह, वीर सिंह, धर्मवीर, दुलीचंद,दीपा, संजय थिंद आदि मौजूद थे