उदयपुरवाटी में एबीवीपी ने स्वामी विवेकानंद की मनाई जयंती
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उदयपुरवाटी नगर द्वारा 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई एबीवीपी के नगर मंत्री योगराज जांगिड़ बताया कि प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नितेश तिवाड़ी बजावा का प्रवास रहा । तिवाड़ी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है एबीवीपी हमेशा ही विद्यार्थियों के लिए संघर्ष करती रही है जिसकी बदौलत आज एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है। तिवाडी ने बताया की जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी अपना जीवन कठिनाई पूर्वक यापन करके पूरे विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया और युवाओं को एक नई सोच की ओर अग्रसर किया उसी तरह से आज वर्तमान में युवाओं को स्वामी जी आदर्श मानकर आगे अपने बढ़ते रहना चाहिए। नगर मंत्री योगराज जांगिड़ ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी जब अमेरिका गए तभी भी वो अपने साधारण तरीके से ही गए अन्य देशों के लोगों ने उनकी आलोचना की लेकिन फिर उन्होंने सबको नज़रअंदाज करके कहा कि जिस तरह सभी नदिया विभिन्न मार्गों से होते हुये समुन्द्र में गिरती है उसी तरह सभी सभी धर्म ईस्वर तक जाते है इस बात को सुनकर वहां पर सभी लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया इस प्रकार आज की युवाओ को अपने धर्म के प्रति निष्ठा भाव रखना चाहिए है और देश हित के लिए अपना जीवन यापन करना चाहिए । इस मौके पर सुशील सैनी प्रकाश चंद सैनी लोकेश मेहरा अनिल सैनी करणवीर सिंह दीपक कुमार सैनी अजीत सोनू विजय कुमार रणजीत गुर्जर जमालपुरिया सुभाष राजोरिया धर्मपाल सैनी एसके तंवर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे!