जिले में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने में लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक ने किया प्रथम स्थान प्राप्त
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
आयुष्मान भारत "निरामयम" योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों पर खर्चे होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्तापूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के हितग्राहियों परिवार को 5 लाख रूपये का वार्षिक ईलाज योजना के अन्तर्गत सम्बध्द निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध होगा ।
आयुष्मान भारत "निरामयम" योजना
मे खंड मुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रूपेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रथम रैंक खंड लक्ष्मणगढ़ द्वारा प्राप्त की है। जिले में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में बनाए गए हैं। खंड लक्ष्मनगढ़ द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड e-kyc की प्रगति मे आज अलवर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।