बंदरों के आतंक से लोग परेशान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ कस्बे मे इन दिनों बंदरों की बढ़ रही संख्या से लोग काफी परेशान हैं। कस्बे की गली-मोहल्ले में बंदरों के आतंक से लोगो का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। कस्बे के साथ-साथ बंदरों की संख्या इतनी अधिक हो गई है, जिससे कई किसानों ने बॉडी सब्जी आदि की खेती की फसलें लगाना छोड़ दी है। कस्बे के खंड मुख चिकित्सा एवं तहसील कार्यालय, मुख्य बाजार, वार्ड नंबर 19 में इन दिनों सैकड़ों की संख्या में बंदर मौजूद हैं। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। कई बार मुख्य बाजार से गुजरने वाले लोगों के हाथों पर से झपट मारकर सामान छीन कर ले जाते हैं । स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इन बंदरों को आतंक इतना फैला हुआ है कि यह झुंड में होकर निकलते हैं जिससे आम राहगीर डरा हुआ है।
वरिष्ठ नागरिक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि जब बंदर झुंड में इकट्ठे होकर निकलते हैं तो इन पर काबू पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है। किसान गंगा लहरी प्रजापत ने बताया कि ज्यादातर किसानों ने बंदरों की बढ़ती संख्या की वजह से कई प्रकार की सब्जी आदि की फसलें लगाना छोड़ दी हैं। इसकी शिकायत लिखित में नगर पालिका को कर दी गई थी । लेकिन आज तक बंदरों के आतंक से छुटकारा नहीं मिला है। किसान मांगे लाल ने कहा कि 50% से अधिक फसल बंदरों के चलते तबाह हो जाती है । यहां तक की घर में भी लगाए गए छोटे-छोटे पौधों को उखाड़ देते हैं। पर्यावरण को बढ़ावा ऐसे में नहीं मिल पा रहा है। किसानों की ओर से खेतों में कि गई मेहनत बेकार हो जाती है ।लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है। जल्द से जल्द इलाके में बढ़ रही बंदरों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही की जावे। जिससे बंदरों की बढ़ती हुई संख्या पर अंकुश लग सके।