कस्बे मे चल रही अन्नपूर्णा रसोई का तहसीलदार ने किया निरीक्षण
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) उपखंड क्षेत्र के कस्बा अलावडा में चल रही अन्नपूर्णा रसोई का आज तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम ने औचक निरीक्षण किया। और निरीक्षण के दौरान रसोई में बन रहे भोजन व्यवस्था और साफ सफाई और कूपन व्यवस्था की गहनता से जांच की। तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार आज अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया गया। अलावडा में अन्नपूर्णा रसोई को उड़ान सहकारी समीति द्वारा चलाया जा रहा है।
रसोई में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई का निरीक्षण किया गया। छोटी मोटी कमीयों के अलावा व्यवस्था सही पाई गई। भोजन खाने वालों के लिए काटे जाने वाले कूपन व्यवस्था भी संतोष जनक पाई गई। अन्नपूर्णा रसोई में पेयजल की समस्या बताई गई है और रसोई की व्यवस्था संभालने वाली महिलाओं ने मानदेय नहीं मिलने की शिकायत की है। मैं इनकी समस्या और शिकायत को आगे उच्च अधिकारियों को भेज दूंगा। आगे जैसे भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम के साथ हल्का पटवारी सोनू मीणा भी मौजूद रहे।