एबीवीपी के सदस्य वैक्सीनेशन के लिए युवाओं को कर रहे जागरूक
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा महानगर मे लगातार बप्पा रावल नगर के कार्यकर्ताओ द्वारा युवाओं को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही हैं और वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश कर रही हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा महानगर के बप्पा रावल नगर द्वारा सूर्यदेव सिंह शक्तावत ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से उन्होंने उनके नगर मे Covid-19 के संक्रमण को देखते हुए डेयरी,बूथों एवं दुकानो के सामने कार्यकर्ताओ द्वारा एक साथ ज्यादा लोग एकत्रित ना हो उसके लिए सोशल डिस्टेंस के प्रत्येक 2 गज पर सफेदी गोलाकार कर के जनमानस को जागरूक किया। एवं जनजागरण अभियान मे पांच दिनों तक महानगर के बप्पा रावल नगर द्वारा COVID19 के संक्रमण को देखते हुए डेयरी बूथों सब्जी मार्केट, ATM,दुकानों के सामने एवं नगर के सभी घरो मे कार्यकर्ताओं द्वारा सेनिटाइजर कर के जनमानस को जागरूक किया। इस दौरान नवीन चौधरी, अभिषेक उपाध्याय, दीपक सेन, उषा चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सूर्य देव सिंह शक्तावत ने बताया कि लोगों मे और जागरूकता लाने हेतु एवं एक रोल मॉडल स्थापित करने के उद्देश्य से उन्होंने सबसे पहले खुद वैक्सीन लगवाई ताकि उनके साथियों को आसानी से समझा सके कि ये वैक्सीन ।एकदम सुरक्षित है. और यह कोरोना महामारी मे बेहद जरुरी हैं एवं इसके साथ साथ जिन लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने मे तकलीफ हो रही हैं एबीवीपी द्वारा उनकी भी लगातार मदद की जा रही हैं एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिखाया जा रहा है । इसके अलावा सूर्य देव सिंह शक्तावत ने बताया कि एबीवीपी भीलवाड़ा महानगर द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8239382159 जारी कर लोगों की हर प्रकार से मदद की जा रही हैं