खेरली थाने में एसीबी की कार्यवाही, कॉन्स्टेबल 7000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
अलवर पुलिस पर लगातार लग रहे दाग कहीं पुलिस आमजन के साथ कर रही मारपीट कहीं लूटपाट में शामिल और कहीं कर रही रिश्वत की मांग ऐसे में आमजन किससे मांगेगा न्याय
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) कठुमर उपखंड के खेरली थाने में गुरुवार की शाम एसीबी टीम की कार्यवाही में थाना खेरली के एक कॉन्स्टेबल देशराज गुर्जर को परिवादी से सात हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की अलवर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई। कि उसके द्वारा पुलिस थाना खेरली पर दर्ज करवाए गए मामले में परिवार से मदद करने की एवज में देशराज गुर्जर कांस्टेबल पुलिस थाना खेड़ली जिला अलवर द्वारा 8000 रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद मीणा एवं उनकी टीम के साथ ट्रैप कार्रवाई करते हुए देशराज गुर्जर पुत्र मूलचंद गुर्जर निवासी गावड़ी तहसील सिकराय पुलिस थाना मानपुर जिला दौसा जो वर्तमान में कांस्टेबल पुलिस थाना खेड़ली जिला अलवर को परिवादी 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी की निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाश जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।