प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारीशक्ति संवाद कार्यक्रम का आनलाइन हुआ आयोजन
राजीविका के अंतर्गत ब्लाँक की 98 ग्राम संगठन की 8945 महिलाओं ने लिया भाग
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/महावीर सैन) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारी संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद(राजीविका) ब्लॉक परियोजना इकाई राजगढ़ के अंतर्गत संचालित कलस्टर स्तरीय संगठन भारत माता ढ़िगावड़ा, जागृती कलस्टर राजपुर बड़ा, नवज्योति कलस्टर श्रीचंदपुरा के 98 ग्राम संगठन की 8945 महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारी संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण को टी.वी., मोबाइल एवं विडीयों कांन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति के माध्यम से हमारा समाज और देश बदल रहा है। उन्होंने उन सभी ग्रामीण महिलाओं को भी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जोडने की अपील की जो योग्य और जरुरतमंद है ताकि उनको भी स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाया जा सके। कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को सूक्ष्म उधोगों को बढ़ावा देने के लिए 1625 करोड़ राशि की घोषणा की जिससे स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सबल बनाने में मदद मिलेगी। राजगढ़ ब्लाँक के अंतर्गत 98 ग्राम संगठनों में लैपटॉप, मोबाइल, टीवी से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुना गया। इस मौके पर ब्लाँक परियोजना अधिकारी निखिल चौहान, चोखाराम, दुर्गा प्रसाद, कलस्टर मैनेजर सुधा शर्मा, मंजू शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, ताराचंद सैनी, महक मीणा, रोहिताश्व मीणा, सावित्री, पूनम, निर्मला, सोनम, प्रेम सहित समस्त कलस्टर स्तरीय कार्मिक उपस्थित रहे।