ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Aug 13, 2021 - 12:49
 0
ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/महावीर सैन) पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मौके पर उपस्थित संस्थाप्रधानों से कहा कि सभी संस्थाप्रधान अपने विद्यालयों मे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होंने पेयजल सुविधा से वंचित विद्यालयों में हर घर जल योजना के तहत आवेदन करने, जिन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं है उनमें शत प्रतिशत विधुत कनेक्शन करवाने, जर्जर भवन की सूचना, आंगनबाड़ी केंद्रों की भवन उपलब्ध करवाने सहित अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में नोडल केन्द्र प्रभारी वेदप्रकाश गुप्ता ने इंसपायर अवार्ड, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से अवगत कराया। अतिरिक्त मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी मुकेशराम मीना ने ब्लॉक रैंकिंग के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए रैंकिंग बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने मिड डे मील योजना, कोम्बो पैक, तथा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र के बारे में जानकारी दी। वहीं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (द्वितीय) कमल कुमार मीना ने स्माईल-3 कार्यक्रम, आओं सीखों कार्यक्रम, वर्कबुक वितरण, साइकिल योजना, एसएमसी तथा एसडीएमसी आनलाइन पंजीकरण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ब्लाँक एमआईएस राजकुमार गुप्ता ने शालादर्पण पोर्टल पर प्रपत्र-10, यु-डाइस पोर्टल पर फिडिंग सहित महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीना ने कहा कि सभी संस्थाप्रधानों को आगामी स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करना है साथ ही उन्होंने विभागीय सूचनाओं को समय पर अपडेट करने के निर्देश प्रदान किये। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलेई के प्रधानाचार्य अशोक मिश्रा ने शिक्षा विभाग द्वारा महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक सदंर्भ व्यक्ति दीनदयाल शर्मा ने किया। इस मौके पर ब्लाँक के समस्त प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................