राष्ट्रीय सुदूर संवेदन दिवस मनाया
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) संगम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के भू-सूचना विज्ञान विभाग ने ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करके राष्ट्रीय सुदूर संवेदन दिवस मनाया, जहां मुख्य अतिथि आरआरएससी (पश्चिम), एनआरएससी, इसरो, जोधपुर के वैज्ञानिक-एसजी , डॉ राकेश पालीवाल जी रहे । डॉ. राकेश पालीवाल ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और सुदूर संवेदन प्रौद्योगिकी पर एक सूचनात्मक सत्र प्रस्तुत किया। डॉ राकेश पालीवाल के अलावा संगम विश्वविद्यालय के भू-सूचना विज्ञान विभाग के छात्रों ने रिमोट सेंसिंग में उन्नत तकनीकों की व्याख्या की और डॉ विक्रम साराभाई के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता, आईक्यूएसी की डिप्टी डीन डॉ. प्रीति मेहता, शोध विभाग के डिप्टी डीन डॉ. राकेश भंडारी और स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के डिप्टी डीन प्रो हरीश नागर भी मौजूद थे | उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए और आज के युग में इस तकनीक के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। अंत में भू-सूचना विज्ञान विभाग के प्रमुख लोकेश त्रिपाठी और विभाग की सहायक प्रोफेसर मोनिका जैन ने गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया।