बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी अनंत राव गिरफ्तार
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को नीमराणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सुराग मिलने के साथ 36 घंटे तक आरोपी का ट्रेस किया और 560 किलोमीटर तक आरोपी कर चार टीमों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया। नीमराणा पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि हेमंत उर्फ अनंतराव एक बड़ी गैंग से जुड़ा हुआ है। फेसबुक के माध्यम से पोस्ट डाल कर अनंतराव ने बहरोड़ विधायक को 10 दिन में जान से मारने की धमकी दी थी। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, तो वहीं पुलिस पर बदमाश को पकड़ने का दबाव बढ़ रहा था। नीमराना थाना पुलिस ने कोटपूतली उपखंड के सरुण्ड गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए अलवर पुलिस ने नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव जैसे शहरों में कई जगह पर छापा मारा था। पाटन के पास वह सरुण्ड गांव में छिपा हुआ मिला। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए 560 किलोमीटर तक उसका पीछा किया। 36 घंटे में 4 पुलिस की टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया था। भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि नीमराणा एएसपी गुरुशरण राव, डीएसपी महावीर सिंह, डीएसटी मुकेश की टीम लगातार बदमाश के पीछे लगी रही और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।