ट्रक ड्राइवर से एटीएम कार्ड व पैसे छीन कर फरार हुए आरोपी गिरफ्तार
अलवर,राजस्थान
अलवर सदर थाना पुलिस ने चिकानी स्थित एटीएम से पैसे निकालते वक्त एक ट्रक ड्राइवर से एटीएम में पैसे छीन कर फरार होने के मामले का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि विजवाड़ नरूका थाना मालाखेड़ा निवासी रशीद खान में 10 सितंबर को थाने में मामला दर्ज कराया था कि वह सिरसा हरियाणा से ट्रक लेकर अलवर आ रहा था जिस दौरान उसने रास्ते में चिकानी एटीएम पर ट्रक सड़क किनारे लगा कर एटीएम से पैसे निकाले इस दौरान वहां पर एक लड़का पीछे से आया और जबरन उसकी जेब से ₹4600 व एटीएम कार्ड छीन कर भागा और सड़क किनारे खड़ी सेंट्रो कार में अपने साथी के साथ बैठकर फरार हो गया पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की जिसमें हरियाणा हिसार निवासी संजय उर्फ काला हरिजन वह रवि भोपा को गिरफ्तार किया
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई राशि एटीएम कार्ड सहित घटना मे उपयोग की गई कार को बरामद कर लिया है पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे जब एटीएम के अंदर एक व्यक्ति होता है तो एटीएम में घुसकर उस व्यक्ति का कारण चतुराई से लेकर एटीएम से मशीन में लगाकर उस एटीएम के डाटा को स्कैन करके वारदात को अंजाम देते हैं आरोपी के द्वारा अब तक 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है आरोपियों ने बताया कि टिकरी कलां दिल्ली, भोमिया नवलगढ़ झुंझुनू, गोहाना सोनीपत, बालाजी दोसा, राधाकुंड गोवर्धन, ग्वालियर एमपी, सरसावन सहारनपुर, कैराना मुजफ्फरनगर, कोसीकला तावडू एवं चिकानी में वारदात को अंजाम दिया