आधा दर्जन मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
एक साल से इलाका थाना मुंडावर बहरोड कोटपुतली बानसूर मे दे रहे थे वारदातों को अंजाम
मुण्डावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार आईपीएस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शो अभियान के तहत जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा महावीर सिंह उत्तराधिकारी के सुपर सुपर विजन में मुंडावर थाना अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा एवं रविंद्र कुमार एएसआई को मिशन शो के तहत बदमाश एवं संदीप वाहनों पर विशेष निगरानी रखने एवं कार्यवाही करने के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए नर्सिंग कॉलेज अलवर रोड सोडावास के पास चोरी हुई मोटरसाइकिल के प्रकरण में आरोपी बृजपाल पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति राजपूत निवासीझंझारपुर थाना हरसोरा को को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया
3-2-2022 को रामकिशन पुत्तर सुरेश निवासी मालियों की ढाणी ने मुंडावर थाना में रपट लिखवाई की मैं 3 तारीख को 16 से झंझारपुर जा रहा था तो रास्ते में नर्सिंग कॉलेज के सामने अलवर रोड पर मुझे संत लघुशंका लग गई जिसके लिए मैं वहीं पर मोटरसाइकिल खड़ी कर कर सरसों के खेत में लघुशंका करने चला गया वापस आने पर मेरी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति उठा ले गया। प्रकरण की घटना को गंभीरता से देखते हुए थाना अधिकारी ने मुलजिम की तलाश है तू टीम गठित कर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर चोरी की गई मोटरसाइकिल को मुलजिम ब्रह्मपाल को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बहरोड़ बानसूर कोटपूतली से अलग-अलग मोटरसाइकिल चोरी करना सविकार किया।