लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में इन दिनों किसानों के सामने दुधारू पशुओं को बचाने के लिए चारे का मंडरा रहा संकट
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ कस्बे सहित आस-पास के गांव में किसानों से जब जानकारी चाही तो किसानों के सामने चारे का संकट मंडरा रहा है चारा किसान के लिए महती आवश्यकता बन गया है क्योंकि किसान दुधारू पशुओं पर आधारित है और दुधारू पशुओं के द्वारा उनके दूध से ही वह अपना परिवार का घर का खर्चा चलाता है जब दुधारू पशुओं के लिए चारे का संकट मन रहेगा तो अब कैसे किसान के परिवार चल पाएगा ऐसे में किसान अब हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश से चारा लेकर आ रहे हैं तो कुछ किसानों ने अपने ज्वार बाजरे की कड़वी को रखा हुआ था उसे अब कुट्टी करवा करके पशुओं को चारे की व्यवस्था में जुटा हुआ है वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं दुधारू पशु की अवस्था में किसान का पूरा परिवार जुटा हुआ है और ट्रैक्टर थ्रेसर के माध्यम से कुट्टी करवाई जा रही है जिसमें पूरा परिवार जुटा है दुधारू पशुओं की चारे पानी की व्यवस्था मैं दुधारू पशु किसान के लिए समझो एटीएम कार्ड क्योंकि प्रतिदिन दूध बेचकर के प्रतिदिन का अपना खर्चा परिवार का चलता है फिर दुधारू पशुओं की व्यवस्था करना भी किसान की महती आवश्यकता हो गई है।