यात्रिका विश्रामगृह के साथ परिक्रमा मार्ग व फायर स्टेशन पर नगर पालिका ने किया कब्जा
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) तीर्थराज विमल कुंड पर परिक्रमाथीयों को हो रही है भारी परेशानी, नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी जानबूझ कर कर रहे है दु:खं।। जी हां दोस्तों कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड पर परिक्रमा देने वाले श्रद्धालुओं के साथ पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल जानवूझ कर नगर पालिका की फायर विग्रेड की गाड़ी व अपनी गाड़ी के साथ अन्य वाहनों के खड़े होने से परिक्रमा देने वाले श्रद्धालुओं को दिन भर भारी परेशानी वनी रहती है।।
परिक्रमार्थीयो के साथ कभी भी कभी भी किसी भी प्रकार का दुर्घटना घट सकती है, श्रद्धालुओं में वाहनों के आवागमन से एक्सीडेंट होने का भय वना रहता है।।
लेकिन पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल व अधिशासी अधिकारी भक्तजनों की भावनाओं के साथ खेलते नजर आ रहे है।। जब की कस्बे की पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल स्थानीय निवासी भी है। उन्हें भक्तजनों की भावना व परेशानी को समझना चाहिए।। इसी को लेकर सामाजिक कार्यकता विजय मिश्रा ने उपखंड अधिकारी कामां को शिकायत भी दी है।।
- यदि परिक्रमा देने वाले भक्तजनों के साथ किसी भी प्रकार का कोई हादसा हो जाऐ तो इसका जिम्मेदार कौन है.......?
- यह तो आप लोग सभी भलीभांति जानते ही है।। आखिर कौन होगा यंहा पर एक्सीडेंट की घटना का जिम्मेदार......?