कोरोना वारियर्स के साथ मारपीट के आरोपियो को गिरफ्तारी की मांग
भरतपुर,राजस्थान
बयाना (09सितम्बर) बयाना पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुर्दानदी के कर्मचारियो व पंचायती राज्य विभाग के कर्मचारियो ने बुधवार को यहां के उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत गुर्दानदी में कोबिड-19 कार्यशाला के दौरान डयूटी दे रही एक महिला कार्मिक सहित अन्य कर्मचारियो के साथ मारपीट करने के आरोपीयो को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस बारदात को लेकर कर्मचारियो में रोष व भय का माहौल है। नाराज कर्मचारियो ने बुधवार को जुलस केे रूप में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपते हुऐ बताया है कि गत 05 सितम्बर को ग्राम पंचायत गुर्दानदी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित कोबिड-19 कार्यशाला में गांव के कुछ दंबगो ने आकर हंगामा करते हुऐ महिला कर्मी सहित अन्य कर्मचारियो से लाठी डंडो से मारपीट की। और भय फैला दिया था। जिसे लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाबजूद अभी तक पुलिस की ओर से नामजद आरोपियो के विरूद्व कोई कार्यवाही नही की जा सकी है। जिसे लेकर कर्मचारियो में रोष व्यप्त है। कर्मचारियो ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के अन्दर आरोपियो को पुलिस ने गिरफतार नही किया तो आन्दोलन करने को मजबूर होना पडेगा
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट