उद्योगपति की कार का पीछा कर 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

Jan 17, 2021 - 16:35
 0
उद्योगपति की कार का पीछा कर 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिवाड़ी (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने शुक्रवार देर शाम एक उद्योगपति की कार का पीछा करते हुए ₹5 लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की पीड़ित उद्योगपति प्रमोद चंद नाविक द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी पारस उर्फ नक्शा को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी के अनुसार बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मातोड़ इंडस्ट्रीज के मालिक प्रमोद चंद्र नाविक से ₹5 लाख रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर पारस उर्फ नकचा को गिरफ्तार किया है।

जिसके खिलाफ थाने में लूट, रंगदारी, मारपीट आदि जैसे करीब 19 मामले दर्ज है। पुलिस को पारस और उर्फ नकचा की लंबे समय से तलाश थी। बहरहाल पीड़ित द्वारा पेश रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पूर्व में भी आरोपी द्वारा इंटरनेट कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी अन्यथा ₹5 लाख रुपये दिए जाने की बात कही। जिसको देने से उद्योगपति ने इंकार कर दिया तो बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम प्रमोद के फैक्ट्री से घर लौटते समय पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने दो कारो से पीछा किया। जिसमें पीड़ित के अनुसार पारस ने कार का शीशा उतारते हुए हथियार लहराया और ₹5 लाख की रंगदारी की मांग की। लेकिन पीड़ित ने जैसे तैसे जान बचाकर यूआईटी थाने में शरण ली और पुलिस को मामले से अवगत कराया बहरहाल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी पारस को गिरफ्तार कर लिया है वह सख्ती से पूछताछ की जा रही है। जिसे आग न्यायालय में पेश किया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................