जन संकल्प सेवा यात्रा विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के 22 गांवाें में पहुंची, ग्रामीणाें काे कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी याेजनाओ की जानकारी दी
पूर्व प्रधान मेवाड़ा का जगह-जगह हुआ स्वागत, सभाएं कर व पंफ्लेट्स बांट सीएम गहलाेत की याेजनाओ का लाभ लेने का आवाहन किया
सुमेरपुर (पाली/ बरकत खान) जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में िनकाली जा रहीं जन सेवा संकल्प यात्रा रविवार काे विधानसभा क्षेत्र के 22 गांवाें में पहुंची। जहां मुख्य मंत्री अशाेक गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाअाें की ग्रामीणाें काे जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने का अाह्वान किया। साथ ही अागामी विधानसभा चुनावाें में एक बार पुन: सीएम गहलाेत के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार बनाने का अाह्वाव किया। यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अामजन माैजूद रहे।
कार्यक्रम में छठवें दिन जन संकल्प सेवा यात्रा पूर्व प्रधान मेवाड़ा के सानिध्य में सुमेरपुर िवधानसभा के चांगवा, गुडा दुर्गादास, खराेकड़ा, चांचाैड़ी, नादाणा भाटाण, सेदरिया, हिरण खुरी, निंबाड़ा, प्रतापगढ़, बूसी, पादरली तुरकान, खाैड़, खाैड़ खेतलाजी मंदिर, कल्याणपुरा, गुडा साेनीगरा, गुडा बिच्छु, ठाकुरला, साेडावास, सापुनी, टेवाली, बुधवाड़ा, अाईसिया व साेनाईमांझी गांवाें में पहुंची। जहां पूर्व प्रधान मेवाड़ा समेत कार्यकर्ताअाें ने गली-माैहल्लाें में पैदल घुम-घुमकर सीएम अशाेक गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाअाें की ग्रामीणाें काे जानकारी देकर व पंफ्लेट्स बांटकर अधिक से अधिक लाभ लेने का अाह्वान किया।
सभाएं कर दी जानकारी, जगह-जगह यात्रा का हुअा स्वागत
जन सेवा संकल्प यात्रा विधानसभा के िवभिन्न गांवाें में िनकाली गई। जहां पूर्व प्रधान मेवाड़ा का ढाेल-ढमाकाें के साथ जगह-जगह माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। इस दाैरान मेवाड़ा ने जगह-जगह सभाएं कर ग्रामीणाें काे जनकल्याणकारी याेजनाअाें का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। यात्रा संयाेजक ने बताया कि गुड़ा दुर्गादास में भाेपाजी उगमाराम, चांगवा में खिमाराम गर्ग ने यात्रा का स्वागत किया। पादरली तुरकान में भाेपाल खान के नेतृत्व में ग्रामीणाें ने यात्रा में शामिल सभी का माला पहनाकर बहुमान किया। खाैड़ में वरिष्ठ कांग्रेसी विक्रम िसंह मेड़तिया के नेतृत्व में ग्रामीणाें ने बहुमान किया। खराेकड़ा व चांचाैड़ी में चल रहे नरेगा स्थल पर जाकर श्रमिकाें काे जनकल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी दी। श्रमिकाें का पंफ्लेट्स बाटकर सीएम गहलाेत की गरीबाें के लिए चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी याेजनाअाें का अधिक से अधिगल लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। खाैड़ खेतलाजी मंदिर पर ट्रस्ट मंडल के मनाेहर परमार समेत अन्य ने पूर्व प्रधान मेवाड़ा का तिलक लगाकर माला व साफा पहनाकर बहुमान किया। वहीं अन्य गांवाें में भी जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया।