आंखों में मिर्ची झोंक कनपटी पर कट्टा लगाकर अरटीना गाड़ी, मोबाइल सहित नगदी लूटने के मामले में आरोपी वापर्दा गिरफ्तार

ओला के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करा कर आई टी मानेसर से ड़ीग के लिए गाड़ी को लेकर आये थे बदमाश

Sep 11, 2021 - 12:58
 0
आंखों में मिर्ची झोंक कनपटी पर कट्टा लगाकर अरटीना गाड़ी, मोबाइल सहित नगदी लूटने के मामले में आरोपी वापर्दा गिरफ्तार

ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) पुलिस ने ड़ीग के गांव बद्रीपुर के रास्ते मे 29 जून की देर रात चार अज्ञात लुटेरो द्धारा कट्टे की नोक पर एक गाड़ी चालक की आंखों में मिर्ची झोंककर उसकी मारुती आर्टिका गाड़ी मोबाइल और 4 हजार लूट कर ले जाने के आरोप में लुटेरे गैंग के एक सदस्य को कस्बे के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया हैं।
 एसआई श्याम सुंदर शर्मा के अनुसार मुखबिर की सूचना पर डीग के बस स्टैंड से वापर्दा गिरफ्तार आरोपी  लखन 20 बर्ष  पुत्र बनै सिंह जाटब गांव इकलहरा थाना ड़ीग का निवासी है।
एस आई शर्मा के अनुसार इस संबंध में गाड़ी चालक  बच्चू सिंह पुत्र लीलाराम धोबी निवासी हाउस नंबर 216 फाजलपुर थाना बादशाह पुर जिला गुरुग्राम हरियाणा ने 30 जून को थाना ड़ीग मे दर्ज  कराई अपनी रिपोर्ट में वताया था कि 29 जून को उसके पास आईटी मानेसर से ड़ीग के लिए समसेद हुसैन के नाम से ओला कंपनी की  बुकिंग आई थी । जिस पर वह तीन युवकों को अपनी अरटीना गाड़ी में विठाकर ड़ीग के लिये रवाना हुआ था और गोवर्धन होता हुआ रात्रि करीब साढ़े 11 बजे ड़ीग पहुचा था तो ड़ीग में गोवर्धन गेट स्थित शिखर कोचिंग सेंटर के पास से गाड़ी में सवार तीन युवकों ने गाड़ी रुकवा कर वहां खड़े एक जने को गाड़ी में विठाया था और वह उनको लेकर जैसे ही कांमा रोड़ पर गांव बद्रीपुर के रास्ते मे एक किलोमीटर  आगे पहुचा कि गाड़ी में सवार बदमाशो ने उसकी आँखों मे मिर्ची झोक दी और कनपटी से कट्टा लगाकर उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया तथा उक्त बदमाश उसकी गाड़ी  मोबाइल एवं 4 हजार रुपये  छीन कर ले गए। पुलिस इस लूट में शामिल तीन आरोपी अरबिंद, महेश औऱ मुकेश को पृर्व में वापर्दा गिरफ्तार कर चुकी है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................