भिंडी खरीदने के विवाद में महिला हैड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भरतपुर,राजस्थान
भरतपुर के मथुरा गेट थानान्तर्गत कन्नी गुर्जर चौराहे पर एक सब्जी विक्रेता महिला और महिला हैड कांस्टेबल में भिंडी की खरीद को लेकर हुए झगड़े के बाद अब सब्जी विक्रेता महिला ने हैड कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि महिला ने हैड कांस्टेबल ने सब्जी विक्रेता महिला और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ थाना मथुरा गेट में मारपीट करने का मामला दर्ज करा है
पुलिस थाना मथुरा गेट में दर्ज कराई रिपोर्ट में सब्जी विक्रेता महिला कुषमा जाटव ने आरोप लगाया है कि एक सप्ताह पूर्व हैड कांस्टेबल चेतना गोयल उसकी सब्जी की थड़ी पर सब्जी खरीदने आई थी। चेतना ने भिंडी खरीदनी चाही। कहीं पकी तो नहीं है इसकी जांच करने के लिए कुषमा की थड़ी पर से एक भिंडी उठाकर तोड़ कर देखी और उसे सड़क पर फेंक दिया। इस बात का कुषमा ने विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच गाली-गलौच और मारपीट शुरू हो गई।
महिला सब्जी विक्रेता को जब अपने ऊपर मामला दर्ज होने का पता चला तो उसने भी चेतना के खिलाफ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों से सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का क्रॉस केस दर्ज करा दिया। उल्लेखनीय है कि चेतना आईजी ऑफिस में तैनात है।