एसडीएम के निर्देश पर तहनोली में ग्राम क्वारेंटाइन बैठक हुई आयोजित
किशनगढ़ बास (अलवर, राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) किशनगढ़बास उपखण्ड के ग्राम तहनोली राजकीय माध्यमिक तहनोली में एसडीएम मुकुट सिंह चौधरी व विकास अधिकारी नन्दलाल शर्मा के निर्देशानुसार कोविड 19 टीकाकरण अभियान सफल क्रियान्वयन को लेकर ग्राम पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन सरपँच संजीव कुमार की मौजूदगी में हुआ। विद्यालय प्रधानध्यापिका आशा यादव ने बताया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया कि एसडीएम किशनगढ़बास के निर्देशानुसार कोविड 19 टीकाकरण हेतू जनजागरूकता एवं निगरानी समिति का गठन ग्राम पँचायत स्तर पर किया गया है। जिसमे ग्राम पंचायत के अंतर्गत कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, बीएलओ, अधीनस्थ विद्यालयों के शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मेडिकल स्टाफ, पँचगनो को टीकाकरण का निर्धारित लक्ष्य दिया गया। इस मौके पर सरपँच संजीव कुमार ने सभी लोग समन्वय के साथ टीकाकरण वाले दिन टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित होने के लिए कहा गया। वही सभी गांवो में जनजागरूकता के साथ टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस मौके पर एएनएम प्रेमलता सैनी, पंच चिम्मनलाल, नीरज, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अध्यापक मौजूद रहे।