इक्कीस दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का हुआ शुभारम्भ, ग्यारह फुट का शिवलिंग बना आकर्षण का केंद्र
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) परमपिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के खैरथल सेंटर पर इक्कीस दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम व समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है । सेंटर प्रभारी बीके गौरी दीदी ने बताया कि शनिवार से आरम्भ हुए कार्यक्रम का शुभारंभ कस्बे के मीडिया कर्मियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए गौरी दीदी ने परमपिता परमात्मा शिव बाबा को सम्पूर्ण जगत का पालनहार बताया ।मानव जीवन को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन शिव की अंतर ज्योति का दर्शन करने व मनो का विकार त्याग करने की सलाह दी।उन्होंने बताया कि इक्कीस दिन तक विभिन्न समाजों ,संगठनों को आमंत्रित किया गया है ।प्रतिदिन शाम सात बजे को भव्य आरती का आयोजन होगा ।रविवार को किराना यूनियन के सभी सदस्य भी सेंटर पहुँच कर अलौकिक शक्ति का दर्शन किया । मीडिया परिवार के प्रहलाद मंगलानी , हीरालाल भुरानी ,प्रमोद खंडेलवाल ,मनीष मिश्रा ,दिनेश माखीजा ,चन्दू आचार्य ,उमेश अग्रवाल ,रूपचन्द भारती मौजूद रहे ।